• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*फिर हवस का शिकार बनी मासूम महिला अस्पताल में जूझ रही है जिन्दगी और मौत के बीच रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

फिर हवस का शिकार बनी मासूम महिला अस्पताल में जूझ रही है जिन्दगी और मौत के बीच रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत एक ग्राम में 3 वर्षीय बच्ची एक व्यक्ति के हवस का शिकार उस समय बन गई जब वह अपने घर पर अकेली थी साथ ही स्थानीय लोगो ने बताया कि पीड़ित बच्ची बीमारी से ग्रषित थी जिसके चलते उसके दौनो पैर काम नही करते थे बच्ची घर मे लेटी रहती थी तभी आरोपी युबक ग्राम में एक क्रेशर पर कम्प्रेशर मशीन चलाने का कार्य करता था वहीं पीड़ित का पिता उसी पहाड़ी पर मजदूरी का कार्य करता था जो कि आएदिन पीड़ित के घर आता जाता रहता था इसी क्रम में 28 जुलाई शाम करीब चार बजे आरोपी युवक रामकिशन अहिरबार पुत्र जगदीश उर्फ जग्गा निवासी ग्राम व थाना खानक तहसील जिला बिभानी हरियाणा ग्राम में बने मकान पर पीड़िता के पिता को बुलाने के लिए पहुंचा जबकि पिता घर पर नही था मा कपड़े धोने के लिए पहाड़ी पर गई हुई थी पीड़ित बच्ची घर पर अकेली थी तभी मौका पाकर आरोपी युबक ने बच्ची के साथ कुकर्म किया बच्ची के चीखने की आवाज सुन कर घर के बाहर घूम रहे भाई ने जाकर देखा मुहल्ले में शोरगुल होने पर युबक भागने लगा तभी लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी तभी आरोपी युवक किसी तरह लोगो से छूट कर भाग गया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष पूँछ राजपाल सिंह द्वारा बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए मोंठ भेजा जहाँ पर बच्ची की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे झाँसी महिला अस्पताल भेजा गया तभी मुखविर की सूचना पर थाना अध्यक्ष एवं हमराही पुलिस बल द्वारा नेशनल हाइवे साई के कुआ के समीप भागने की फिराक में खड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बही पीड़िता की माँ की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ 376A , B452, व 5/6 पास्को एक्ट के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर जेल भेजा।

Jhansidarshan.in