महिला के साथ कि अश्लील हरकत जातिसूचक गालिया रिपोर्ट दर्ज रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा निवासी रीमा नाम काल्पनिक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह जब अपने प्लाट पर जा रही थी तभी ग्राम के मोहन सिंह मोनू ने बदनीयत से अकेले का फायदा उठाते हुए उसका हाथ पकड़ लिया एवं अश्लील हरकत की जबकि इसके पूर्व 31 मई को मोनू द्वारा पीड़िता को गंदी मा बहन की गलियां एवं जाती सूचक गालिया दी गई थी पुलिस ने उक्त मामले को संबंधित धाराओं एवं एस सी एस टी में दर्ज कर जांच आरम्भ की।