• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*योगी सरकार में जनपद चित्रकूट के थाना बरगड़ पुलिस ने की बेशर्मी की सारी हदें पार कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला पत्रकार अजय शुक्ला को न्याय*

*योगी सरकार में जनपद चित्रकूट के थाना बरगड़ पुलिस ने की बेशर्मी की सारी हदें पार कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला पत्रकार अजय शुक्ला को न्याय*

*रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
*——————————–*

 

*जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मनका छतैनी के पत्रकार अजय शुक्ला को दो सप्ताह पहले दबंगों द्वारा दी गई थी जान से मारने की धमकी पत्रकार अजय शुक्ला द्वारा संबंधित थाना में जाकर दबंग व्यक्ति सत्यनारायण के विरुद्ध जान से मारने व गली गलौज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बरगड़ पुलिस की मिलीभगत से दी गई पत्रकार अजय शुक्ला को जान से मारने की धमकी। आखिर पत्रकार को कब मिलेगा न्याय पत्रकार अजय शुक्ला को दबंग ब्यक्तियों से है जान का खतरा पुलिस के इसी रवैये से आम जनता एवं पत्रकारों का पुलिस प्रशासन से उठने लगा है भरोसा आखिर क्या वजह है कि बरगढ़ पुलिस अपराधी को पकड़ने से कतरा रही है। वहीं अपराधी खुलेआम सुबह, शाम धमकी देते घूम रहे हैं जबकि देश के चौथे स्तंभ माने जाते हैं पत्रकार। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा गया था कि पत्रकारों से बदसलूकी करने एवं धमकाने बालों को 24 घंटे में भेजा जाएगा जेल। वहीं पत्रकारों की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय पुलिस के सामने दबंग पड़ रहे हैं भारी क्या पत्रकारों को नहीं मिलेगा न्याय पुलिस की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता है पत्रकार पर जान लेवा हमला। अब देखना यह है कि पत्रकारों को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली योगी सरकार में न्याय मिलेगा या नहीं जिला प्रशासन के तेज तर्रार एसपी अंकित मित्तल व डीएम शुभ्रान्त शुक्ला भी मौन क्या प्रतापगढ़ के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की तरह चित्रकूट के पत्रकार अजय शुक्ला की कर दी जायेगी हत्या।।……*

*न्याय न मिलने की दशा में प्रदेश के समस्त पत्रकार कर सकते हैं विशाल धरना प्रदर्शन जिसका उत्तरदयित्व उत्तर प्रदेश शासन, प्रशासन का होगा।*

Jhansidarshan.in

You missed