• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्बा के गांधी पार्क ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शोक सभा आहूत की ग्ई रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर

कस्बा के गांधी पार्क ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शोक सभा आहूत की ग्ई

रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर

समथर (झांसी) समथर कस्बा के गांधी पार्क ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शोक सभा आहूत की ग्ई  जिसमें मऊरानीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र पाठक नन्ना जू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री देवी की दुर्घटना में आक्स्मिक मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त करते वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं   दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । उक्त अवसर पर बृज मोहन नगाइच, गुर्जर महेंद्र नागर ,चंद्र प्रकाश मिश्रा, श्यामाचरण उपाध्याय ,सूर्य प्रकाश मिश्रा ,यशपाल सिंह गुर्जर ,अरविंद श्रीवास पार्षद प्रतिनिधि, ज्ञानसु उपाध्याय ,शुभम त्रिपाठी, मोहित जलोथरिया ,कोमल श्रीवास, वीरेंद्र कुमार श्रीवास पूर्व पार्षद, सुरेश बाबू पांचाल, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed