• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आज कोंच आयेंगे WWE के रेसलर सौरभ गुर्जर

आज कोंच आयेंगे WWE के रेसलर सौरभ गुर्जर

कोंच में 29 जून मंगलवार को कोंच में पहली बार डब्लूडब्लूई के रैसलर सौरभ गुर्जर आएंगे। यह जानकारी क्षेत्र के युवा समाजसेवी राज गुर्जर राणा जू ने दी। उन्होंने बताया कि उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्लूडब्लूई के रैसलर सौरभ गुर्जर बलदाऊ जी की धर्मशाला, होटल आशीर्वाद जाएंगे, जहां वह कोंच के युवाओं से वार्ता करेंगे। वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार कोंच में दरिद्र नारायण समिति में गरीबों से मिलेंगे। वहीं पत्रकारों से भी वह वार्ता करेंगे।

Jhansidarshan.in

You missed