• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*समाजवादी पार्टी ने बूथ अध्यक्षो को मतदाता सूची एव मतदाता फार्म उपलब्ध कराए गए*

*समाजवादी पार्टी ने बूथ अध्यक्षो को मतदाता सूची एव मतदाता फार्म उपलब्ध कराए गए*

समाजवादी पार्टी का बूथ सबसे मजबूत-छोटू टाईगर

कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी नेताओं ने सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के साथ बूथ स्तर पर वोट बढ़ाना की कार्य की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षो सौपी गई सपा नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर ने सेक्टर भगत सिंह नगर की बैठक सपा पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही कुरैशी के आवास पर बूथ प्रभारियों की बैठक हुई एव सेक्टर जय प्रकाश की बैठक पूर्व नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव के आवास पर बैठक सम्पन्न हुई सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने कहा है एक बूथ 20 यूथ बूथ प्रभारियों एव बूथ सदस्य से मिलकर अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर वोट बनाए पार्टी को मजबूत करने के लिए संपर्क करें एव अखिलेश यादव जी की सरकार द्वारा काम किये गए थे उन्हें जनता के बीच मे लाए ओर 22 में सरकार बनाए इस मौके पर पूर्व सपा नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही क़ुरैशी,पूर्व नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव,यासीन चच्चा,मजा अल्लाह गौरी,नन्नू कुरैशी,मुन्ना क़ुरैशी मन्त्री,शहीद अहमद खन्ना,कलीम अंसारी,बॉवी वर्मा,विशाल गुप्ता छोटू बेहरे,माधव यादव,ब्रेजलाल लखेरे,सेक्टर अध्यक्ष नसीम निहारिया,सेक्टर अध्यक्ष सचिन यादव दाऊ,राज दीक्षित,बसीर मंसूरी आदि बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे

Jhansidarshan.in