• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जेपी साहू को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाने पर हर्ष की लहर….

By

Jun 19, 2021

जेपी साहू को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाने पर हर्ष की लहर….
झांसी l निरंतर कई वर्षों से जेपी साहू भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर अपना योगदान देते रहे हैं l
जैसा कि आपको मालूम है बताया गया है कि 42 वर्षों से लगभग जयप्रकाश साहू शिक्षक नेता जिन्हें जेपी साहू के नाम से जाना जाता है l झांसी में भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ हैं और यह माना जाता है कि मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो जब भी उनका आगमन होता है तो इनकी प्राथमिकता हर स्तर के सहयोग की रहती है l जेपी साहू उत्तर प्रदेश साहू राठौर मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं l पूरे उत्तर प्रदेश में साहू राठौर मंच की शाखाएं हैं l जेपी साहू का मानना है कि मुझे समाज और देश की सेवा के लिए पद की लालसा नहीं,भारतीय जनता पार्टी एक संगठन और भारत को मजबूत बनाने के लिए कार्य करती है l यह भारत में भारत की संस्कृति को विश्व स्तर पर आदर और स्नेह तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता भारत के गौरवमई इतिहास को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रयास करता है l भारतीय जनता पार्टी ने जेपी साहू को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य घोषित किया है जिससे साहू समाज के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया और सुबह से ही जेपी साहू को शुभकामना संदेश हर वर्ग के लोगों ने दिया है l
झाँसी में साहू समाज बड़ी संख्या में है l भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट बैंक के रूप में है l ऐसे में विगत वर्षों से विधायक सांसद अन्य पद पर किसी भी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया गया एवं साहू समाज से कोई भी व्यक्ति बड़े पद पर नहीं है l ऐसे में जेपी साहू को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाने के साथ एक कोशिश की गई है या फिर चुनावी समीकरण को सँभालने का प्रयाश किया l
कहीं ना कहीं पिछड़े वर्ग को एक करने के लिए प्रयास किया गया है और आगामी चुनाव में शायद भारतीय जनता पार्टी के लिए यह लाभदायक हो l

Jhansidarshan.in

You missed