*रामायण के रचयिता भगवान महर्षि बाल्मीकि जयंती को सफल बनाने के उपलक्ष में बाल्मीकि समाज ने किया सम्मान*
रिपोर्ट,प्रदीप झांसी
दिनांक 12-11-2020 व 13-11-2020 को परम पूज्य आदि कवि श्री श्री 1008 रामायण के रचियता भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की भव्य जयंती समारोह को अति सफल बनाने मे शासन एवं प्रशासन द्वारा दिए गए सराहनीय सहयोग के प्रति * श्री शादाब असलम अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी , विवेक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर झांसी , राजेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर ), नीरज दीक्षित प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभीसूचना इकाई झांसी शहर कोतवाली झांसी मे कोतवाल साहब थानाध्यक्ष नवाबाद थानाध्यक्ष प्रेमनगर), चौकी इंचार्ज इलाईट चौकी का कोटिशः शुभकामनाओं सहित सस्नेह भेंट करते वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।