*घर से ढाबा जाते समय कार ने मारी मोटरसाइकिल मैं टक्कर चालक गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेसा में मारुति कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया घायल के भाई नरेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई मोहित मोटर साइकिल क्रमांक mp 30 mn 9337 से घर से ढावे पर जाते समय मारुति कार क्रमांक up 78 Du 0903 के चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोहित को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल ही गया पुलिस ने तहरीर के अनुसार अज्ञात कार चालक पर धारा 279/ 337/338 में पंजीकृत किया।