*समय सही तौल से किया जा रहा है खाधन्न वितरण रिपोर्ट दयशनकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ में दो सरकारी राशन की दुकानो का आवंटन शुरू से ही हुआ था लेकिन एक दुकान निरस्त होने की वजह से सरकारी राशन विक्रेता सुशीला यादव के राशन दुकान से दौनो दुकानों का संचालन होता है। जिसमे चावल गेंहू एवं निशुल्क राशन चना आदि सभी उपभोक्तओं समय एवं सही तौल दी जाती है शुक्रवार तक 559 कार्ड धारकों को राशन दिया जा चुका था।