• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ए आर टी ओ ने खोली खनिज विभाग की पोल बड़े बड़े दावे करते है खनिज अधिकारी जनपद में नहीं हो रहा अवैध बालू खनन*

*ए आर टी ओ ने खोली खनिज विभाग की पोल बड़े बड़े दावे करते है खनिज अधिकारी जनपद में नहीं हो रहा अवैध बालू खनन*

एआरटीओ ने अवैध ओवरलोड बालू भरे वाहनों को चेकिंग अभियान चला कर पकड़े ओवर लोड बालू भरे ट्रक, व ट्रैक्टरों का किया चालान।

उरई ( जालौन ) आज औरैया जालौन मार्ग पर परिवाहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अवैध ओवर लोड बालू भरे ट्रक ऑर ईटा से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर को लेकर चेकिंग अभियान चलाया ऑर चेकिंग अभियान में कुठौद ऑर जालौन के बीच ओवर लोड बालू भरे ट्रक ऑर ट्रैक्टरों का चालान किया लेकिन खनन विभाग अपनी नाक पर मचछी नहीं बैठने देते जिसका जीता जागता उदाहरण की मिशाल पेश की परिवाहन अधिकारी ने अपनी डयूटी को बखूबी निभाते हुए वहीं एक तरफ खनिज विभाग के अधिकारी कहते है कि में कही भी अवैध खनन नहीं होने देगे । लेकिन वहीं दूसरी तरफ परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान आधा दर्जन ओवर लोड बालू भरे ट्रक पकड़े । जहा खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जनपद में अवैध ओवर लोड बालू खनन किया जा रहा । जहां पर एक और पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस को सीधे निर्देश है तो वहीं जालौन पुलिस सीधे तौर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही ऑर वे हिचक अवैध बालू भरे ट्रको को निकाला जाता है सुविधा शुल्क लेकर । वहीं दूसरी ओर एआरटीओ ने भी बड़ा शिकंजा कसा है उन्होंने कहा है कि जनपद में कोई भी ओवरलोड वाहन नहीं निकलेगा यदि कोई दिखाई देता है तो आरटीओ चालान काट कर लाइन में खड़ा कर देते हैं आज जालौन औरैया की सीमा के पास शंकरपुर चौकी पर एआरटीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो ट्रकों के चालान तीन ट्रेक्टर काटे गए एआरटीओ मनोज कुमार का कहना है कि जब तक हम जिले में है तब तक कोई भी अवैध खनन अवैध खनिज का कारोबार नहीं कर सकता है किसी ने ऐसा करने की सोची तो उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी अधिकारी अपनी डयूटी को बखूबी निभा रहे है ऑर वहीं दूसरी ओर एआरटीओ द्वारा बड़ा शिकंजा कसा जा रहा
कहां है कि जनपद में कोई भी ओवरलोड वाहन नहीं निकलेगा यदि कोई दिखाई देता है तो आरटीओ उसका चालान काट कर लाइन में खड़ा कर देते हैं आज जालौन औरैया की सीमा के पास शंकरपुर चौकी पर आधा तीन ओवर लोड बालू भरे तीन ट्रक ऑर ट्रैक्टर के चालान काटे ऑर ए आर टी ओ ने कहा किसी ने ऐसा करने की सोची तो उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी वहीं ट्रक स्वामी अपनी सीमा के अंतर्गत वित्तीय मोरम की सप्लाई करने में लगे विना कागजों के तथा ईटा लेकर जाने वाले ट्रैक्टरों को चालान काटने से कोई नहीं बचेगा इसलिए ट्रैक्टर स्वामी अपने मानक के अनुसार ईंटा लोड कर सप्लाई करें नहीं तो कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Jhansidarshan.in