*मुस्कान खान के धर्म परिवर्तन करने पर मुस्कान के पति पर के साथ मारपीट की ओर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी*
मुस्कान खान परिवर्तन नाम राधा पत्नी अर्जुन कनोजिया का कहना है कि उनकी शादी को ढाई साल हो गए है पर मुस्कान के भाई व मुस्लिम समाज के लोग उनसे रंजिश रखते है बीती रात 7/09/2020 को रात्रि 11 बजे के लगभग बंटी खान पिता रोशन खान शराब पीकर घर आकर गाली गलौज करने लगे व घर में घुसकर मारपीट करने लगे व घर में तोड़फोड़ करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे तभी मुस्कान के पति ने पुलिस को फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया फिर 11/09/2020 को लगभग 4 बजे जब वे अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी तभी परवीन खान पत्नी रोशन खान, बंटी खान, बॉबी खान पिता रोशन खान व अफसर खान ने गली गीलोच करते हुए बदतामिजी की मुस्कान का कहना है कि मेरी कोई सनवाही नहीं की जा रही और उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट कराई जा रही है जिससे उन्हें आज बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आना पड़ा । झांसी से प्रदीप की रिपोर्ट