• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन,,, जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ,,

जालौन,,,

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ,,

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- ,,,

1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है,,,

2. आवेदक की फोटो
3.आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर

*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।

*आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *

*आवेदन की अंतिम तिथि*- 30-11-2020

*परीक्षा की तिथि*- 10-04-2021 समय 11:30 AM

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.navodaya.gov.in per upload kare,

रिपोर्ट -:रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in