• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भा ज पा सरकार में ग्राम प्रधान की दबंगई आबादी वाले वर्षों पुराने पुश्तैनी मकान को तोड़ने की कोशिश*

*भाजपा सरकार में ग्राम प्रधान की दबंगई आबादी वाले वर्षों पुराने पुश्तैनी मकान को तोड़ने की कोशिश*

रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखावती मैं भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर ग्राम प्रधान द्वारा एक गरीब किसान के घर को तोड़कर शौचालय बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। जिस पर अनंतराम पुत्र टडोले ने उप जिलाधिकारी गरौठा को शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह ग्राम लखावती जिला झांसी का मूल निवासी है तथा ग्राम प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है जो चुनावी रंजिश मानता है। अनंतराम ने बताया कि गाटा संख्या 630 में पंचायत भवन एवं 20 वर्ष पूर्व से आबादी बनी हुई है जिसमें कई लोगों के घर बने हुए हैं। अनंतराम ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 776/5 में 0.456 मौके पर खाली व बंजर के रूप में दर्ज है जिसको ग्राम प्रधान अपने कब्जे में लिए हैं उक्त भूमि विवादित नहीं है एवं शौचालय के लिए उपयुक्त है। उक्त ग्राम प्रधान लखावती एवं बी.डी.ओ, व लेखपाल की मिलीभगत से गाटा संख्या 630 में से आबादी को हटाना चाहता है एवं मेरे वर्षों पुराने पुश्तैनी मकान को तोड़कर ग्राम प्रधान शौचालय बनाना चाहता है मना करने पर गाली गलौज करता तथा जान से मारने की धमकी देता है। आज दिनांक 7/09/2020 को ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से आबादी वाले मेरे वर्षों पुराने पुश्तैनी मकान को तोड़ने कि कोशिश भी की गई है प्रार्थी अनंत राम ने उप जिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर अरविंद पुत्र कुरी, विमलेश पुत्र अड़कू, बौरे पुत्र बनवाली, देशराज पुत्र टडोले, खेमराज पुत्र टडोले, अर्जुन पुत्र अड़कू, अखिलेश पुत्र अड़कू, दुर्गा प्रसाद पुत्र टडोले आदि सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।

Jhansidarshan.in

You missed