बिजली करेन्ट से एक व्यक्ति आहत गंम्भीर हालत में भेज झाँसी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सबिता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पनारी में एक व्यक्ति को विजली का करेन्ट लग जाने से गंम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पहले मोंठ से झाँसी रिफर कर दिया गया ग्राम पनारी निवासी रामौतार राजपूत उर्फ लला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता प्रभु दयाल पेशाव करने के मकान के पीछे गए हुए थे तभी ग्राम का ही एक व्यक्ति बिजली के तारो में कटिया डाल रहा था जिससे एक तार नीचे गिर गया जो कि उनके पिता के हाथ पर गिरा हटाने पर सीने पर चिपक गया जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए झाँसी भेज दिया गया।