रेलवे गेट पर फसी पिकअप से पुष्पक एक्सप्रेस को कुछ क्षणों करना पड़ा इंतजार।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
रेलवे के गेट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसमें बताया गया है कि रेलवे की गेट नंबर 135 पर एक बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 30 जी 0812 निकल रही थी । तभी पिकअप का इंजन खराब हो गया ।जिससे पिकअप चालक के होश उड़ गए। जिसकी सूचना चालक ने गेटमैन को दी ।गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए इसकी सूचना चिरगाव स्टेशन मास्टर तथा आरपीएफ चौकी मोंठ प्रभारी एमडी अहिरवार को दी ।चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और चिरगांव स्टेशन मास्टर से संपर्क कर आ रही ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस को कुछ क्षणों के लिए रुकवाया और आनन-फानन में घटनास्थल पर दल -बल के साथ जा पहुंचे ।जहां खराब हुई पिकअप को बड़ी सूझ-बूझ के बाद टैंक से पिकअप को हटाया गया ।जब कहीं पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन आगे बढ़ सकी।यदि आज गैंगमैन तथा आरपीएफ चौकी प्रभारी सूझ-बूझ नहीं दिखाते ।तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।वहीं इस पूरे मामले में चिरगांव स्टेशन मास्टर ने भी अहम भूमिका निभाई।वही आरपीएफ पुलिस के द्वारा उक्त बुलेरो पिकअप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।