एरच (झाँसी ) निकटवर्ती ग्राम बामौर में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में यहाँ एक ब्लाक स्तरीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 358 मरीजों को चिकित्सा लाभ दिया गया प्रभारी चिकित्साधिकारी डा के के राजपूत की अध्यक्षता में हुये इस स्वास्थ्य शिविर में 75 शिशु 20 गर्भवती महिला 226 अन्य रोगी तथा 35 टीकाकरण के लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया इस शिविर में डॉ धीरेन्द्र गुप्ता डा नेहा दुबे डा अभिलाष यादव गोविन्द श्री वास्तव श्याम किशोर वर्मा उर्मिला ए एन एम डॉ नीति वाला शैलेश यादव राजकुमार त्रिपाठी हाकिम सिंह अरूण सिंह पटेल जगतराज पटेल नव नीरज कमलेश कुमार आदि कर्मचारियों ने सहयोग किया इस पहले शिविर का उद्घाटन रामनरेश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा किया गया इस अवसर पर अंगद सिंह चौहान जिनेन्द्र जैन दीपक त्रिपाठी हरनाथ सिंह चौहान दशरथ सिंह चौहान सोनू दीक्षित दर्शन सिंह घोष महेन्द्र कुशवाहा अरविंद पटेल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR