गरौठा झांसी
मासिक पत्रिका शमा पैगाम कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया,, रिपौट मुवीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
नगर में आज ककरबई तिराहे पर मासिक शमा पैगाम पत्रिका कार्यालय पर राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित की गई जिसमें गरौठा के दैनिक भास्कर पत्रकार प्रदीप शर्मा के बड़े भाई पुष्पेंद्र शर्मा का 45 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई इस मौके पर रिंकू सेंगर तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार संघ गरौठा सलीम मंसूरी मासिक समा पैगाम पत्रिका संपादक प्रेम नारायण मोदी चंद्रप्रकाश द्विवेदी ककरवई रिंकू यादव कल्लू वर्मा राजकुमार तिवारी विमल तिवारी राजीव यादव हीरा नगर न्यूज 24 मुबीन खान मुन्ना यादव राजू पटेल क्राइम रिपोर्टर समय जगत न्यूज पोर्टल घनश्याम भदरवारा आदि मौजूद रहे