गरौठा झांसी
कोतवाली परिसर में संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन रिपोर्ट !मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
कोतवाली गरौठा में आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने की जिसमें 8 प्रार्थना पत्र आए जिनमें पांच प्रार्थना पत्र पुलिस के ब तीन प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से आए जिसमें एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया बाकी सात प्रार्थना पत्र का निस्तारण कोतवाली प्रभारी गरौठा स्वतंत्र कुमार सिंह ने लेखपालो व पुलिस को जल्द से जल्द निपटाने को कहा जिससे प्रार्थना पत्र देने आए व्यक्ति की सुनवाई जल्द हो सके व उसको न्याय प्राप्त हो इस मौके पर एसएसआई सी पी द्विवेदी एस आई ओपी यादव एसआई राजेश कुमार यादव एसआई राम किशोर पाल ब जिला पंचायत से ओमप्रकाश तिवारी ब लेखपाल मनोहर लाल जितेंद्र सिंह यादव पहलाद सिंह भगवानदास अखिलेश अरविंद कुमार व नगर पंचायत गरौठा से बृज किशोर मिश्रा व नगर के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे