• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खराब पड़ा है विधुत ट्रांसफार्मर नही ले रहा विभाग खराब सुध:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूंछ झांसी जुलाई खराब पड़ा है विधुत ट्रांसफार्मर नही ले रहा विभाग खराब ट्रांफार्मर को ठीक करने की सुध

समीपस्थ ग्राम सिकंदरा में प्राथमिक विद्यालय के समीप लगा 62 केवी का ट्रांसफार्मर करीब पंद्रह दिन से खराब पड़ा हुआ है जिसको विधुत विभाग द्वारा आज तक ठीक नही किया गया है वही ग्राम के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त खराब ट्रांसफार्मर सिर्फ एक फेश निकल रहा है जिससे आधी जगह लाइट तो चालू है वही आधी बंद पड़ी हुई है जिसके संबंध में फोन के माध्यम से विधुत विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन उक्त विगड़े हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक ठीक नही किया गया जिससे विधुत उपभोक्ता परेशान वने हुए है लोगो ने उक्त ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत हरिमोहन हरप्रशाद गिरधारी पप्पू चंद्रशेखर बृजलाल किलो मूलचंद्र भगवान सिंह बबलेश मुकेश रामानन्द घंशा राम लालबहददुर उमाशंकर सुबानी गौरीशंकर हनीफ डरुवर्मा लक्ष्मण लालसिंह अतिप्रशाद बलराम दिलीप अतरसिंह जगदीश भगत सिंह आदि उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in

You missed