• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने ने लाखों बहाए लेकिन हालात जस के तस ग्राम सिजारा के हालात:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

मऊरानीपुर तहसील के विकासखंड बंगरा के ग्राम सिजारा की सड़कों का है यह हाल

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़ तहसील मऊरानीपुर के विकासखंड बंगरा के ग्राम सिजारा मैं सड़कों का है यह हाल ग्राम वासियों ने कई बार इसकी शिकायत तहसील स्तर पर भी की और जिलाधिकारी महोदय को भी पत्र के द्वारा शिकायत दर्ज की गई और ग्राम वासियों ने बताया कि ना तो इस और शासन या प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी ध्यान दे रहा है और ना ही ग्राम प्रधान इस बाबत कई बार ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम में बच्चे तो कभी पैदल निकल ही नहीं पाते हैं स्कूल जाने के लिए और जो गाड़ियां बच्चों को लेने आती हैं स्कूल के लिए तो उनको भी निकलना दुश्वार हो गया है क्योंकि फस जाते हैं वह गाड़ी निकलने में वहां से तो भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों को नाथूसर ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं ना ही इस और कोई शासन प्रशासन का व्यक्ति ध्यान दे रहा है इस बाबत कई बार विधायक जी को भी अवगत कराया गया जो क्षेत्रीय विधायक हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम प्रधान से कहते हैं तो जवाब मिलता है अभी बजट नहीं है मेरे पास मैं कहां से काम करा दूं और अन्य कामों के में भी ग्राम प्रधान लीपापोती का कार्य कर रहे हैं कई बार शिकायत भी दर्ज की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर इस ग्राम में ऐसा ही बना रहा आगे बरसात में तू ग्राम वासियों को निकलना दुश्वार हो जाएगा अपने-अपने घरों में ही रहना पड़ेगा ग्राम की यह मेन रास्ता है जहां से ग्राम में प्रवेश करने के लिए जाया जाता है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है भाजपा सरकार कहती है कि हम अपने कार्यकाल में वह शासन में कोई अनैतिक कार्य नहीं होने देंगे लेकिन यहां पूरा नेतृत्व नेतृत्व साथ देखने को मिल रहे हैं जहां देखें वहां सड़कों का बुरा हाल है योगी जी कहते हैं कि हम गड्ढा मुक्त बनाएंगे यहां को गड्ढे नहीं कुवा नजर आ रहे हैं या सरकार यही वादे करती रहेगी कि हम कहीं समस्या नहीं आने देंगे यहां तो समस्या ही समस्या देखने में नजर आ रही है ग्राम वासियों का कहना जब चुनाव आ जाता है तो सब सब लोग वादे करते हैं कि हम करा देंगे लेकिन चुनाव होने के बाद कोई यहां दर्शन देने भी नहीं आता है कम से कम यह 5 वर्ष से पड़ी हुई है मेन रास्ता लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस में भी की थी लेकिन कोई असर नहीं

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in

You missed