मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
अनुदान पर खोदे जा रहे हैं जा रहे तालाबों में विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबी-चौड़ी हेरा फेरी : रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा के समीपवर्ती ग्राम सतपुरा धबारी व दादपुरा मे चल रही तालाबों की खुदाई मैं जो संवंधित अधिकारी द्वारा अनुदान पर दिए गए थे उन तालाबों में विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबा चौड़ा घोटाला सामने आ रहा है, जिनकी न तो गहराई पूर्ण रूप से है, न ही लंबाई पूर्ण रुप से है, विभागीय अधिकारियों द्वारा कम से कम खुदाई करवाई गई और पैसा खुद डकार गए, जिसपर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिलाधिकारी द्वारा जो अनुदान पर तालाबों की खुदाई गरीब किसानों के हित के लिए दी गई लेकिन उससे किसानों को तो कोई फायदा नहीं होने वाला है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की जेब जरूर मालामाल हो गई हैं, जिस पर न तो विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है, न ही शासन और प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है, किसानों को तो सिर्फ उनके खेतों में खुदवाई जा रही हैं, और उन्हें खोदने के बाद उनसे कहा जाता है कि आपको पाइप सेट और पंप मिलेगा, जिससे किसान खुश हो जाते हैं, लेकिन यहां तो तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है कि अभी बरसात शुरू हुई ही नहीं है, छोटी मोटी बारिश में ही जो तालाबों में बंधी नाम मात्र के लिए पड़ी है, वह केवल पानी बहने के कारण ही फट चुकी है, और न ही उन तालाबों में अभी पानी भरा हुआ है, और सिर्फ ऊपर का पानी बहने से उन तालाबों की बंधी पूर्ण रुप से फट चुके हैं, क्योंकि इसमें एक पुलिया भी बनने का प्रावधान है, लेकिन इसमें कोई पुलिया नहीं बनवाई गई, पूरे तालाब जस के तस पड़े हुए हैं, विभागीय अधिकारी इसका पूरा पैसा डकार गए हैं
रिपोर्ट
अमित समेले