झाँसी ,गुरसरांय।
गुरसरांय , राज गौरब शर्मा के दुआरा कंपनी खोलने के नाम पर की गई लाखो की ठगी ,ठगी करके हुआ चम्पत ,
गुरसरांय , मामला झाँसी के गुरसरांय का है यहाँ 21 ,4 ,2014 को दिनेश गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता मुहल्ला पटकाना गुरसरांय जनपद झाँसी ने 15,0000 लाख रुपये मुहल्ले के ही राज गौरव शर्मा पुत्र लखन लाल शर्मा सीनियर इंजीनियर मुहल्ला पटकाना को कंपनी खोलने के लिए दिए थे ,लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद जब दिनेश शर्मा ने अपने पैसे बापस मांगे तो राज गौरब शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक की चेक न0 487722 ,ब 487723 को दिनेश शर्मा को दे दी जब राज शर्मा ने चेक को बैंक में लगाई तो बो दोनो चेक बाउंस निकली ,इसके बाद दिनेश शर्मा ने कोर्ट की मदद ली और 138 का मुकदमा कायम किया ,4 साल बीत जाने के बाद आज दिनांक 24 ,5 ,2018 को जुडिशियल मजिस्ट्रेड ने राज गौरब शर्मा को दोषी मानते हुए 82 की कार्यबाही कर दी और ,गुरसरांय पुलिस को राज गौरब शर्मा के बारंट भेजे दिए थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्यबाही करते हुए,पुलिस टीम को अपने साथ मे लिया जिसमे s i सुभाष यादव ,s i सत्यदेव सिंह ,s i सुनील कुमार ब कोस्टेबिल मुन्ना को अपने साथ लेकर राज गौरब शर्मा के घर पर 82 का बारंट चस्पा कर दिया और हिदायत भी दी कि बो राज गौरब शर्मा को जल्द सर जल्द कोर्ट में हाजिर कर दे ,
रिपोटर ,मुकेश राठौर गुरसरांय झाँसी