ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार द्वारा एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत तथा कार खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गए। जिनका उपचार स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार ईको कार नंबर जी जे 27 बी एस 5443 से जिला फतेहपुर शादी समारोह से वापस अहमदाबाद जा रहे थे। थाना । क्षेत्र के राजमार्ग सेसा के पहले बाबा होटल के पास पहुंचे ही थे की शुक्रवार की रात्रि करीब 11:30 बजे रोड क्रॉस कर रहे एक ट्रक चालक मैं जोरदार टक्कर लगने से ईको कार का संतुलन बिगड़ गया। कार खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार की टक्कर लगने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम विक्रम अहिरवार पुत्र पहलू निवासी राजगढ़ मातन मोहल्ला प्रेम नगर झांसी के रूप में पहचान हुई। ईको कार सवार अमरजीत पुत्र गंगा प्रसाद बिजौली थाना चांदपुर जिला फतेहपुर शांति देवी 43 पत्नी राम प्रकाश थाना बटवा अहमदाबाद गुजरात अंकित सचान 46 पुत्र रामप्रकाश बटवा अहमदाबाद मोहर सिंह पुत्र अंगद राम ठाकुर विजयनगर थाना नारोल अहमदाबाद घनश्याम 48 पुत्र मूलचंद्र खजराना थाना भाट पचलाना जिला उज्जैन मध्य प्रदेश घायल हो गए।