समथर( झाँसी):- थाना समथर कस्बा मैं शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस को एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था आज कस्बा में शराब के नशे में राजू पुत्र सोनी कुशवाहा निवासी नई बस्ती कोतवाली कोच हाल निवास कटरा बाजार समथर शराब पीकर गाली गलौज कर अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था व मारपीट कर रहा था कस्बा इंचार्ज राजकुमार यादव के द्वारा समझाने पर भी नहीं माना तो समथर पुलिस ने राजू कुशवाहा को पकड़कर पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में व शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 के अंतर्गत शांति भंग करने की कार्रवाई की
रिपोर्ट
यशपाल सिंह