• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विद्युत विभाग का चेकिंग अभियान गरौठा क्षेत्र में निरंतर जारी:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा ककरबई झांसी

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा तहसील के घटियारी ग्राम में चला विद्युत चेकिंग अभियान 33/11 केवी अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ ककरबई क्षेत्र के ग्राम घटियारी में छापा मारकर विद्युत चोरी करते हुए 2 लोगों को पकड़ा जिसमें जयपाल सिंह पुत्र मातादीन सिंह निवासी घटियारी ककरवई तहसील गरौठा के पास से 11 फीट काले रंग की डोरी बरामद की गई वहीं दूसरी और पिंटू पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम घटियारी ककरबई तहसील गरौठा के पास से 17 फीट सफेद रंग की डोरी बरामद की गई इनके ऊपर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के संशोधित अधिनियम 2007 की धारा के तहत ककरबई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई विद्युत विभाग की टीम मैं बलराम पुत्र जमुनादास संविदाकर्मी गायत्री नगर गरौठा ब धर्मदास पुत्र झूडेलाल संविदा कर्मी लाइनमैन निवासी हैबतपुरा तहसील गरौठा ब जीतू सोनी बृजेश कुमार उर्फ पपपीी आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे

गरौठा से मुबीन खान की रिपौट

Jhansidarshan.in

You missed