• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर-घर बिजली पहुंचाऔ अभियान के तहत स्वराज योजना का विशाल आयोजन:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

विद्युत विभाग का स्वराज योजना के अंतर्गत मेगा शिविर का आयाैजन
गरौठा के समीपवर्ती ग्राम जलालपुरा में विद्युत विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गरीब परिवारों को मात्र ₹500 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गएे अगर किसी के पास ₹500 रू,नहीं है तो उपभोक्ता मात्र ₹50 रू, की आसान किश्तौ में कनेक्शन ले सकता है जिससे गरीब परिवारों के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा सके स्वराज योजना 19, 4, 2019 तक चलाई जा रही है जिसके तहत घर घर बिजली पहुंचाओ अभियान चलाया जा रहा हे इस अभियान के तहत बी पी एल 22 बा एपीएल 6 कनेक्शन किए गए रहा है इस मौके पर अवर अभियंता श्री रामनरेश शाक्यवार बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य गांव गांव जाकर स्वराज योजना के तहत मात्र ₹500 में कनेक्शन दिए जा रहे हैं इस मौके पर अवर अभियंता रामनरेश रामनरेश शाक्यवार जीतू साेनी पप्पी गुप्ता बलराम राम खिलौने नवाब खान आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in