• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नए थानाध्यक्ष का चार्ज लेते ही अपराधियों में खौफ का माहौल:रिपोर्ट-मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा झांसी -गरौठा झांसी कोतबाली प्रभारी गरौठा एस एन शुक्ला का रक्सा थाना पर स्थांतरण हो जाने पर पुलिस लाईन झांसी से स्थान्तरण होकर आये प्रेमचन्द्र ने कोतबाली गरौठा का चार्ज ग्रहण करते ही पत्रकारो से पत्रकार बार्ता मै कहां की शाशन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायगा छेत्र मै अबैध खनन कतई नही होने दिया जायगा जुआ और सट्टे पर रोक लगाई जायगी कच्ची शराब की बिक्री नही होनी दी जायगी गुंण्डा माफिया अपराधी हमारा इलाका छोडकर भाग जाये नही तो उनकी जगह जेल होगी अपराधी कितना भी बडा हो आखिर कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है गरौठा क्षेत्र में ना कोई अवैध कार्य न अवैध खनन नहीं होने देंगे अगर कोई अवैध खनन करते पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in