समथर (झांसी) समथर थाना के कस्बा के मोहल्ला खजांची का मामला है जहां पर घर में घुसकर मारपीट व रुपए मांगने एवं जान से मारने की धमकी
पूरा मामला
थाना समथर के मोहल्ला खजांची का है जहां घनश्याम पुत्र रामसेवक के द्वारा बताया गया की मनोज कुराचानिया का भतीजा अननु पुत्र कपिल घर के अंदर आकर घुसकर मार पीट व रूपये माँगने लगा कहने लगा कि तुम्हारी बजह से बेबजह रूपये खर्च हुआ था सभी लोगों के द्वारा ₹25000 की मांग करने लगे जिस का विरोध जिसका विरोध करने पर पिता-पुत्र वाह भतीजे ने मारपीट कर दी मैं जान से मारने की धमकी गाली गलौज देकर / गए स्थानीय पुलिस के द्वारा 452 387 323 504 506 भादवी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
रिपोर्ट
यशपालसिंह
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार