गरौठा झांसी
गरौठा झांसी टोला निपान के जंगलौ के बीच मै बडे मुन्ना उर्फ जयराम कोरी पुत्र हल्कू अपनी पत्नी लछमी के साथ कच्ची शराब बनाता था पुलिस को जैसे जैसे ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली गरौठा थाना SI तौफीक अहमद तत्काल मौके पर जा पहुंचे तो मोके से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की ब दो सौ लीटर लहन किया नष्ट मोका देखकर मुन्ना भाग गया वही गरौठा क्षेत्र के कई गांव में कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता है जिसको रोकने में पुलिस प्रशासन अपनी पूरी शक्ति से कार्य कर रहा है पुलिस टीम में एस आई तोफीक अहमद कांस्टबिल सहिल गुप्ता पुष्पेन्द्र अतुल यादब महिला कांस्टबिल साथ रही पुलिस दुआरा मामला पंजीक्रत किया गया मामला कोतबाली गरौठा झांसी
रिपोटर मुवीन खान
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार