समथर(झांसी):-थाना समथर क्षेत्र ग्राम पहाड़पुरा स्टेट में अपनी ससुराल में आए एक युवक के द्वारा शराब के नशे में उत्पात कर ससुरालजनों के पास रहने वाली महिला के साथ मारपीट का मामला है
पूरा मामला
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम
पहाड़पुर स्टेट के निवासी श्रीमती प्रीति पत्नी जीतेंद्र ने बताया है की वह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी तभी नगरा (झांसी )निवासी मनीष कोरी पुत्र बद्री कोरी आया और नशे की हालत में गाली गलौज करने लगा और प्रीती की मारपीट की चीख पुकार सुनकर उसका पति जीतेंद्र आया तो शराब के नशे में मनीष कोरी के द्वारा जीतेंद्र को धक्का देकर पटक दिया पीड़ित प्रीति ने मनीष कोरी पर शराब के नशे में मारपीट गाली गलौज देने का आरोप लगाया है वहीं स्थानीय पुलिस ने ने धारा 323 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है
रिपोर्ट
यशपालसिंह ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार