• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू

पूँछ झाँसी  भारतीय जनता पार्टी के पूँछ सेक्टर में बैठक सम्पन्न आज क़स्बा पूँछ में भारीय जनता पार्टी की एक बैठक लालता प्रशाद के नेतृत्व में की गई जिसमें बूथ व् पंचायत स्तर पर पार्टी 6 अप्रेल एवं 14 अप्रेल को आंबेडकर जयंती मानाने का संकल्प लिया गया एवं भा ज प् का सदस्यता अभियान घर घर जा कर बूथ स्तर पर बनाने जी व्यवस्था की गई इसके साथ ही केंद्र व् राज्य सरकार की जान कल्याण योजनाओ की चर्चा कर लाभार्थियों की सूची तैयार करने की बात रखी इस दौरान यशपाल सिंह चेतराम तिवारी रामराजा राजपूत राजेश सेंगर संदीप सोनी सेक्टर संयोजक शंकर सिंह सचिन करेले नरेंद्र सविता सुनील रामकुमार यादव यग्गेश यादव साकेत सेठ लालसिंह धीरू यादव अनन्त राम उदयराम बबलू आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in