पूँछ झाँसी भारतीय जनता पार्टी के पूँछ सेक्टर में बैठक सम्पन्न आज क़स्बा पूँछ में भारीय जनता पार्टी की एक बैठक लालता प्रशाद के नेतृत्व में की गई जिसमें बूथ व् पंचायत स्तर पर पार्टी 6 अप्रेल एवं 14 अप्रेल को आंबेडकर जयंती मानाने का संकल्प लिया गया एवं भा ज प् का सदस्यता अभियान घर घर जा कर बूथ स्तर पर बनाने जी व्यवस्था की गई इसके साथ ही केंद्र व् राज्य सरकार की जान कल्याण योजनाओ की चर्चा कर लाभार्थियों की सूची तैयार करने की बात रखी इस दौरान यशपाल सिंह चेतराम तिवारी रामराजा राजपूत राजेश सेंगर संदीप सोनी सेक्टर संयोजक शंकर सिंह सचिन करेले नरेंद्र सविता सुनील रामकुमार यादव यग्गेश यादव साकेत सेठ लालसिंह धीरू यादव अनन्त राम उदयराम बबलू आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार