पूँछ झांसी मार्च कई चोरियो में थाना पूँछ से वंछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा पकडे गए आरोपी ने पूँछ की कई चोरियो से पर्दा हटाया
पूँछ क्षेत्र में हो रही क्रमबद्ध चोरियो ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था बड़ी सफाई से चोर चोरियो को अंजाम देकर गायब हो जाते थे की तभी थाना पूँछ को मुखविर की सुचना मिली की थाना पूँछ क्षेत्र से वांछित चल रहा एक आरोपी महुआखेड़ा निवासी समथर रोड़ पर कही भागने की फिराख में खड़ा है सुचना मिलते ही पुलिस मुखविर के वताये हुए स्थान मोंठ से समथर मार्ग पर पहुंचे जिस पर आरोपी युबक पुलिस को अपनी तरफ आता देख भागने लगा पुलिस ने दौड़ लगा कर भाग रहे आरोपी को दबोच लिया जामा तलासी में पुलिस ने उसके पास से एक जोड़ी चांदी की पायल व् 2900 रूपये नगद बरामद किये थाने लाकर पूँछ तांछ करने पर उसने 17/02/18 में ग्राम चितगुवा निवासी मुरारी राजपूत के माकन में ग्राम अमरौख में आमिद के यहाँ से डी जे मशीन की की चोरी ग्राम खकल में प्रमोद राजपूत के मकान में चोरी में शामिल रहने की बात काबुल की वही पुलिस द्वारा चोरी के माल की पूछने पर कुछ नहीं बताया लेकिन कड़ाई से पूछने पर आरोपी ने कई लोगो के नाम बताये पुलिस ने आरोपी द्वारा बताये स्थानो पर दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ न लग सका सुचना है कि क़स्बा मोंठ में आरोपी की निशान देहि पर पुलिस आरोपी को साथ लेकर सर्राफा व्यावसायी की दुकान पर गई गई तो उक्त सर्राफा व्यवसायी उखड़ने लगा और कुछ सत्ताधारी नेता भी व्यवसायी के पक्ष में आ गए बड़ी मस्सक्कत के बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाना पूँछ पहुँचि जहाँ पर आरोपी बहाद्दुर कोटेदार पुत्र घनश्याम निवासी महुआखेड़ा ने अपने साथि भूपेंद्र आशीष आन्नद आदि को बताया ज्ञात है कि दिनांक 05/03/18 को उक्त तीनों आरोपियों को थाना बड़ागांव में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि आज बहाद्दुत को पूँछ पुलिस ने धारा 457 380 411 413 i p c में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज इस दौरान एस आई मुज्जमिल हुसैन एस आई कारन सिंह सहित पुष्पेंद्र सिंह कोमल सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार