पूँछ झासी मार्च थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा में एक व्यक्ति मजदूर द्वारा अपने ही मकान मैं आग लगा देने से घर में रखा कीमती सामान TV पंखा कपड़े बक्सा आदि जलकर नष्ट हो गया जिसकी सूचना आरोपी की पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची यूपी डायल 100 नंबर तथा कोबरा पुलिस आरोपी को नशे की हालत में दबोच लिया और थाने ले आई प्राप्त विवरण के अनुसार कल्लू पुत्र नैनसुख कोरी निवासी ग्राम सिकंदरा घर पर अकेला था उसकी पत्नी अपने मायके मैं किसी आयोजन में सम्मिलित होने गई हुई थी उसकी मां संत रानी पत्नी नैनसुख खेतों पर मजदूरी करने के लिए गई हुई थी कल्लू ने शराब के नशे में आकर अपने ही घर में आग लगा दी जिसने उसका समस्त सामान आग आग में जलकर नष्ट हो गया पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है जबकि आरोपी की पत्नी व बच्चे अक्सर शराबी पति से परेशान रहते हैं पीड़िता ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार