• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जल निगम, डी एम साहब : यह है हमारा कब्जा, देखते है कौन हटवाता है:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी – ब्लॉक बंगरा की ग्राम दादपुर में पेयजल की जो टंकी बनी हुई है उसके आसपास हुआ उसके नीचे कई लोग वहां पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जिस पर वह अपना हक जताते हैं और उसके नीचे अपने मवेशियों को बांधने का काम करते हैं और उसके नीचे उपले बनाने का काम करते हैं ऑपरेटर के कई बार कहने पर भी नहीं हटाते कहते हैं यह मेरी जमीन है क्योंकि वह जमीन सरकारी है और वहां पर अपनी जोर जबरदस्ती से अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं इस मामले में कई बार कहने पर भी वह लोग नहीं सुनते हैं जिस पर ग्राम प्रधान ने भी उन लोगों को कई बार हिदायत दी लेकिन लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया जिसमें इस बाबत कई बार लेखपाल और कानूनगो को भी कहां गया इस पर अभी तक ऑपरेटर ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन इसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्राम प्रधान ने कई बार उन लोगों को भी मना किया है लेकिन इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया उन लोगों द्वारा वह सिर्फ अपनी बात रखते हैं कहते हैं मेरी जमीन हैं और इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है रात के समय में कई बार आने जाने में ऑपरेटर को समस्या होती है क्योंकि वहां पर कचरा पड़ा है अतिक्रमण भी फैलाए हुए हैं इस वजह से वहां पर आने जाने की समस्या होती है

रिपोर्टर अमित समेले झांसी दर्शन

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed