• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री राम नवमी पर गहोई समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

कस्बा पूँछ बाजार मोहल्ले में स्थित श्री राम जानकी मंदिर गहोई समाज तत्वाधान में श्री राम नवमी का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया जिसमें निर्धारित समय पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बधाई गीत आदि के साथ मनाया गया श्या शाम को 5:00 बजे से भगवान की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शोभा यात्रा कस्बा के प्रमुख स्थलों गलियों आदि से होती हुई श्री राम जानकी मंदिर से मदनपुरा बढ़िया ना तालाब मंदिर सुभाष नगर मंडी चौराहा बस स्टैंड एरच रोड राजमार्ग स्थित मां सिंह वाहिनी मंदिर से होती हुई शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा आदि के साथ युवा आनंदित होकर श्रुति नजर आए महिला श्रद्धालु मंगल गीत गाती हुए चल रही थी वही ट्रैक्टरों पर सजाए गए भगवान के स्वरुप बच्चों के रूप में शोभा यात्रा में चार चांद लगा रहे थे शोभायात्रा में घोड़े नाचते हुए चल रहे थे शोभायात्रा की मध्य में भगवान श्री राम का चित्र सुसज्जित मंदिर मैं लगा जो शोभा यात्रा के मध्य रथ चल रहा था जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गई शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया पुलिस प्रशासन व्यवस्था में लगे SI सुशील कुमार महिला कांस्टेबल आदि पुलिस बल मौजूद रहा इस मौके पर पुजारी रविंद्र पटेरिया राधेश्याम रामदिगु कंदेले राम कुमार विनोद कंदेले बुंदेली साकेत साकेत लखन श्रीकांत राजा बाबू राजेश गुप्ता संदीप सोनी गौरव सौरभ शिवम शैलेंद्र सहित कस्बा पूँछ ग्रामीण भारी संख्या मैं उपस्थित रहे।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed