• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन रिपोर्ट-कपिल गुप्ता

बंगरा (झाँसी)नगर में कल दिनाँक 25 मार्च 2018 रविवार को दोपहर 12 बजे प्रभु श्री रामचन्द्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। रामजन्म उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी । शोभायात्रा के लिये पूरी तैयारियां कर ली गई है समिति के अध्यक्ष ने बताया की कल सुबह 10 बजे गायत्री शक्ति पीठ पर सुंदर कांड का पाठ होगा इसके बाद शोभायात्रा श्री गायत्री शक्ति पीठ बंगरा से प्रारम्भ होकर बड़ा , बंगरा चौराहा, पुराना बस स्टेंड हनुमान मंदिर, घुराट,धनाही, तेजपुरा, घूगसी, टेहरका होते हुए श्री रामराजा सरकार ओरछा धाम पर समाप्त होगी । उन्होने बताया की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जुलूस पूरे सामाजिक भाईचारे और सद्भाव के साथ निकाला जायेगा।
इस मौके परशंकर लाल गुप्ता,कुंजबिहारी गुप्ता,रंजीत गुप्ता हिन्दू सेना झांसी,बिट्टू गुप्ता,धर्मजीत बैध्य, ऋषि व्यास,शिवम् गुप्ता , राहुल गुप्ता, शिवम् खरया, यस गुप्ता,अनुभव राय, अभिषेक गुप्ता, आदि रहे।    रिपोर्ट-कापिल गुप्ता         GRAMEEN EDITOR BYURO DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in

You missed