झाँसी/गरौठा-मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील के निपांन हे जहाँ पर मकान मालिक अमर सिंह अपने खेत में फसल रखाने के लिए गया था तभी गांव में गरौठा में तैनात 2 पुलिस कर्मी आये और अमर सिंह के घर के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए और अमर सिंह सारे सामान को तीतर बितर कर दिया और पास में रखी गोदरेज अलमारी का भी ताला तोड़ दिया जब लोगो ने उन्हें मना किया कि बो घर पर नही है आप प्रबेश मत करे पर बर्दी बाले गुंडे कहा किसी की सुनते है गांव बालो को भी गाली देने लगे ये है योगी राज की पुलिस जो आम इंसान को भी नही जीने दे रही है आखिर ये मेटर किसी आम आदमी का होता तो पुलिस तुरंत कार्यबाही कर देती अब देखना ये है क्या पुलिस पर कार्यबाही होती है कि सब लीपा हो जाती