पावर हाउस पर पुरानी मशीने होने के कारण आये दिन ब्लास्टिंग, इस पर जाँच की जाये तो लाखों का हुआ घोटाला नयी मशीनो का स्टेमेट पास पर पुरानी मशीने लगा दी:रिपोर्ट-मुबीन खान
झाँसी गरौठा-पावर हाउस पर पुरानी मशीने होने के कारण आये दिन ब्लास्टिंग, इस पर जाँच की जाये तो लाखों का हुआ घोटाला नयी मशीनो का स्टेमेट पास पर पुरानी मशीने लगा दी, मामला झाँसी जिले गरौठा तहसील के समीप टोला रोड पर इस्तित पावर हाउस पर आये दिन होंती है ब्लास्टिंग जिससे एस एस ओ और एक लाइट को रहता है जान का खतरा जिससे नगर के लोगो तो पानी एबम लाइट की समस्या से जूझना पता है
हकीकत क्या है देखा जाये तो पावरहाउस में नयी मशीन का स्टीटेट नियमित हुआ था पर विद्युतविभाग दुबारा आज भी पावर हाउस में पुरानी मशीने राखी है आखिर नयी मशीन का पैसा कहा गया किसी को मालूम नही है इस घोटाले के पीछे मुख्यअभियंता का हाथ है और कही न नही गरौठा जेई और उपखंड अधिकारी और अधिशाषी अभियंता का भी हाथ हे अगर इस पर नजर रखी जाए तो इस पावर हाउस पर कई लाखो का घोटाला हुआ है पर इस पर किसी अधिकारी की नजर नही जा रही है न ही डी एम् झाँसी न ही सूबे के मुखिया योगी जी की आखिर कब ये भृस्टाचारी खत्म होगी