• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फ्री मेडिकल चेकप कैम्प का आयोजन 28.01.2018 (रविवार) को..लाभ उठाये..:रि.सुनील नैनवानी सभासद: मो इरसाद

फ्री मेडिकल चेकप कैम्प का आयोजन 28.01.2018 (रविवार) को..लाभ उठाये….सुनील नैनवानी सभासद

झाँसी / आल इण्डिया पयाम-ए-इन्सानियत फोरम (झांसी यूनिट) की एक बैठक राकेश मिश्रा एड0 की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें दिनांक 28.01.2018 (रविवार) को एक फ्री मेडिकल चेकप कैम्प नई बस्ती में आयोजित करने के निर्णय को अन्तिम रूप दिया गया । इस कैम्प में आम बीमारियों के अलावा ऑख, दॉत और हड्डी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवायें निशुल्क अर्पित करेंगे । बैठक में यह जानकारी दी गयी कि डा0 जी0एस0 अर्गल, डा0 इजमाल अनवर सिददीकी, डा0 शलभ सोनी और डा0 मसनून इलाही, डा0 तनवीर रहमान ने इस केम्प में निशुल्क सेवायंे देने हेतु अपनी सहमति दे दी है । इस फ्री मेडिकल चेकप कैम्प के वास्तविक उददेश्य को सफल बनाने के लिए सभी से इसके प्रचार प्रसार में सहयोग करने की अपील की गयी ताकि अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठा सकें ।
बैठक में जितेन्द्र सिंह, मोहम्म्द आरिफ, हाजी मोहम्मद उमर अली, ,योगेन्द्र मिश्रा, हाजी अब्दुल अजीज़, अरूण गुप्ता, अकरम खान, नईम खान, शहज़ाद अहमद, सौरभ भदौरिया, इल्यास अली, मोहम्मद इश्तियाक और विकास पटेरिया मौजूद रहे ।
बैठक का संचालन मज़हर अली ने किया और आभार सुनील नैनवानी ने व्यक्त किया ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed