• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संदिग्ध कारणों के चलते रेल कर्मचारी ने लगाई फांसी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | सीपरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध कारणों के चलते एक रेल कर्मचारी ने मौत के फंदे को गले लगाते हुए आत्महत्या कर ली |
सीपरी थाना क्षेत्र के गोन्दू कम्पाउंड में रेलवे कर्मचारी एरिफ़ सुनील सोमस पुत्र एलफ़्रेस सोमस जसवंत सिंह सोलंकी के मकान में किराए से रहते थे | वह भोपाल स्टेशन से गंज-बासौदा स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थे | आज शाम सुनील की पत्नी ब्यूटी पार्लर गयी हुई थी | इसी दौरान सुनील ने घर में अपने आप को अकेला पाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | बताया गया है की सुनील पिछले तीन माह से अपनी ड्यूटी से सस्पेंड चल रहे थे और चोरी प्रकरण में जेल भी जा चुके थे | जिसको लेकर वह काफी परेशान थे और आज उन्होंने यह घातक कदम उठा लिया | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू 

Jhansidarshan.in

You missed