• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मतदाताओं ने दिलों दिमाग से ठाना है -झाडू का बटन दबाना है

 

 

सिया की मस्जिद क्षेत्र में नरेन्द्र झा का किया गया भव्य स्वागत

 

झाँसी। आम आदमी पार्टी से -हजयाँसी नगर निगम महापौर पद के
प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ -शुक्रबार
को प्रातः नौ बजे सागर गेट, छनियापुरा, कसाई मण्डी, अजय इन्क लैब,
कैला-रु39या रैजीडैन्सी अन्दर ओरछा गेट, बाहर सागर गेट, सैंयर गेट,
जुगयाना में घर-ंउचयघर व्यापक जन सम्पर्क किया गया, माताओं, बहनों व
बुजुर्गों के हाथ जोड़कर और पैर छूकर महापौर पद के प्रत्याशी
नरेन्द्र झा ने चुनाव चिन्ह -झाडू वाला बटन दबाकर वोट मांगे
और विजय श्री का आयाीर्वाद लेकर जिताने की अपील करते हुए मतदाताओं
से महानगर झाँसी का सम्पूर्ण विकास करने का वादा किया मतदाताओं ने
मन बनाया कि चुनाव चिन्ह झाडू वाला बटन दबाकर भारी बहुमतों
से विजयी बनाने का बादा कर नरेन्द्र -हजया महापौर प्रत्याशी का फूलमाला
पहनाकर भव्य स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी
नरेन्द्र झा के मुख्य अतिथि में बड़ा गांव गेट अन्दर वार्ड नं. 20
के सभासद प्रत्याशी  के कार्यालय का उद्घाटन किया l

जागरूक लोगों ने उनका फूलमाला पहनाकर एवं
विजयी श्री का तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान
वाहिद दूल्हा भाई, रासिद पहलवान, बाबूजी, लकी, वासिर पहलवान, अजीम
बांसुरी वाले, सोनू भईया, सद्दाम, असीम, अमजद खान,
भाई हाजी जी आदि समर्थकों ने सिया मस्जिद क्षेत्र में मतदाताओं
से चुनाव चिन्ह -हजयाड़ू वाला बटन दबाकर महापौद पद प्रत्याशी नरेन्द्र
के लिए वोट मांगे और विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की।
इस दौरान सुनील लहौरिया, सैय्यद सिराज, विजय
यादव, विनोद वर्मा, देवकी, सुनील रायकवार, सीताराम रायकवार, मौनू
अहिरवार, डब्बू खान, कादिर खान, उर्मिला, कमला, सावित्री, देवकी
देवी, मनोरमा सूफिया, नजमा, कल्पना, रविता, लाली, सोनू, प्रवीन

बाबू अहिरवार आदि समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के
महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र के समर्थन में चुनाव चिन्ह झाडू
का बटन दबाकर भारी बहुमतों से जिताकर आशीर्वाद देने का अनुरोध
किया है।

 

Jhansidarshan.in