भारतीय जनता पार्टी दलों में नहीं दिलों में विश्वास करती है : जीतेंगे हम यह जनता का विश्वास है, रामतीर्थ सिंगल……
झांसी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि भाजपा दलगत राजनीति में विश्वास नहीं रखती। हम सभी लोगों को साथ लेकर चलते हैं। कोई भी धर्म भाजपा के लिए अछूत नहीं है। राष्ट्रवाद पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं दलों में नहीं दिलों में राज करता हूं। महानगर के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा ही सक्षम हैं। यह उदगार उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के मध्य व्यक्त किए।
भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने सरस्वती शिशु मंदिर खाती बाबा से जनसंपर्क शुरू कर वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम में सरला सैनी, वार्ड नंबर 17 नंदनपुरा द्वितीय में नरेन्द्र धानुक के साथ जनसंपर्क किया।नंबर 43 में सभासद प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज द्वितीय में सभासद प्रत्याशी सचिन मिश्रा, वार्ड नंबर 40 आजाद गंज में सभासद प्रत्याशी सुरेन्द्र साहू एवं वार्ड नंबर 46 प्रेमगंज प्रथम में संजय चड्ढा के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर अनूप अग्रवाल, रविन्द्र सोलंकी, संजीव पटैरिया, विशाल रायकवार, प्रेम साहू, शशांक गुरनानी, सोनू ठाकुर, सौरभ राजा, मोनू, ऋषभ राजा, रामबाबू नन्ना, अमित सुड़ेले, श्याम, सोनू, विशाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, शिवम शर्मा, रवि प्रकाश झा, अभिषेक पटैरिया, मूलचंद झा उपस्थित रहे।
महापौर प्रत्याशी के समर्थन में विधायक रवि शर्मा ने वार्ड नंबर 43 नानकगंज एवं वार्ड नंबर 53 बाहर खंडेराव गेट, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव, वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द एवं वार्ड नंबर 4 नंदनपुरा द्वितीय, नगर निगम चुनाव समन्वयक सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर 42 सागर गेट, वार्ड नंबर 52 मुकरयाना, निर्वतमान महापौर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 27 डड़ियापुरा द्वितीय, वार्ड नंबर 18 तालपुरा द्वितीय, जिला महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 40 आजाद गंज, वार्ड नंबर 31 लहरगिर्द द्वितीय एवं वार्ड नंबर 57 मिशन कंपाउंड, पूर्व महानगर अध्यक्ष संतोष सोनी ने वार्ड नंबर 32 पिछोर, वार्ड नंबर 30 अलीगोल प्रथम, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 48 मेवातीपुरा,वार्ड नंबर 31 सिमरधा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने वार्ड नंबर 39 बाहर दतिया गेट प्रथम एवं वार्ड नंबर 8 नई बस्ती, क्षेत्रीय मंत्री संजीव श्रृंगीऋषि ने वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज द्वितीय में जनसंपर्क किया।
महापौर प्रत्याशी के समर्थन में सेक्टर संयोजक संजय बारी, तरूण चड्ढा, अशोक पुरोहित, रोहित कुशवाहा, राकेश विश्वकर्मा, सोनू नामदेव, रामकुमार कुशवाहा, नरेश
मुस्लिमों की टोली निकली कमल खिलाने, बदूद खान के नेतृत्व में मुस्लिमों की टोली ने बाहर सैंयर गेट, मुकरयाना, मिनर्वा चौराहा, तलैया मोहल्ला क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ अनवर खान, अयूब खान, चंदन चच्चा, समीर अहमद, मोहम्मद रफीक, इरशाद खान, वाहिद खान, अज्जू भैया, इमदाद अली ने महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के समर्थन में वोट मांगे ।
बृजबिहारी सोनी, उमाशंकर राय, नवनीत दीक्षित, अंकुर प्रताप, प्रियांशु डे, कुबेर मिश्रा, विनोद अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, तुलसी सोनी, आरसी शुक्ला, तरूण साहू, केबी सिंह, राजीव हयारण, कुसुम कुशवाहा, अर्पिता गुप्ता, नीरजा गुप्ता, राजकुमारी रजक, रेखा साहू, सुधा कुशवाहा, सुमन पुरोहित, प्रियंका सोनी, शशिप्रभा, रंजना तिवारी, अपर्णा दुबे, रजनी सेंगर, प्रदीप शर्मा, रवि पुरोहित, राकेश शिवहरे, संजय ठाकुर, दीपक सिंह, भगवती प्रसाद सोनी, भूपेश यादव, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
neeraj sahu