मोंठ/झाॅसी – रामदेवी द्विवेदी लाड़ली ग्रुप द्वारा दो दिवसीय योग शिविर कस्वा मोंठ के श्रीराम विधा मन्दिर नेहरू नगर में आयोजन नगर के अनुरूद्ध यादव (बड़े राजा) ने फीता काटकर दीप उज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें ललितपुर से आए प्रशिक्षक उमेश कुमार व सहायक प्रशिक्षुुु आशीष कुुुुमार द्वारा योगा से होने वाले लाभों के बााा में बताया। इस मौके पर नगर की वीरेंद्र यादव पार्षद के साथ नगर के अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र नीरज द्वारा किया गया।