• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर चुनाव में जनसंपर्क करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरद्ध सिंह यादव(बड़े राजा) ! रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – नगर निकाय के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूध्य यादव के समर्थन में आज नगर के सैकड़ों लोगों ने मिलकर कस्बे के कई मुहल्लों में तूफानी जनसम्पर्क  किया जा रहा हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूध्य यादव ने आज नगर के कई मुहल्लों में नगर भ्रमण किया समाजवादी पार्टी को पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। चुनाव चाहे छोटे स्तर का हो या बड़े स्तर का जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ हुई है, विकास कार्यों ने तेजी पकड़ी है। यह नगर चुनाव नगर की तस्वीर व तकदीर बदलने का चुनाव है। इस मौके पर बड़ेे राजा के साथ नगर भ्रमण में तेज सिंह कुशवाहा बड़े लोहिया संतोष ताम्रकर हरिश्चंद्र पाल शंकर पाल बीरेंद्र पार्षद सूरज वर्मा झब्बे खटीक गोविंदा साहू बाबूलाल कारीगर राजपाल बिराटिया लालाराम दोहरे कुशल पाल जानकी बंशकार सूरज बंशकार राम बिहारी बबलू जपी पोद्दार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
 

Jhansidarshan.in