• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! दुखद घटना ! पति-पत्नी के रोज का झगड़ा मौत का कारण बना:-=.neeraj

! दुखद घटना ! पति-पत्नी के रोज का झगड़ा मौत का कारण बना:-=.neeraj 

झांसी । प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आये दिन पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते दोनों ही मृत पाये गए । सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है । प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर रोड पर स्थित गैस वाले वाबा की मजार के पीछे सलीम अपनी पत्नी शबाना के साथ रहता था । शबाना शादी समारोह में काम कर अपने परिवार का गुजारा चलाती थी । वहीं, उसका पति सलीम ग्वालियर में रहकर कालीन बनाकर परिवार का भरण पोषण करता था । बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में रोजगार को लेकर झगड़ा बना रहता था, आए दिन दोनों आपस में झगड़ते रहते थे । सूत्रों से मालूम चला है कि झगड़े का मुख्य कारण सलीम का अपने काम में लापरवाही बरतने का मालूम चला है जो झगड़े का मुख्य कारण हो सकता है और आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलीम ने पहले अपनी पत्नी को चाकू मारा और शायद आत्म गिलानी के बाद खुद में चाकू को मारकर घायल कर लिया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई । जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी देवेश कुमार पांडेय ने जिला अस्पताल जाकर जायजा लिया और जांच के आदेश दिए । घटना स्थल पर शबाना की बहन को खून से सना हुआ एक नया चाकू मिला जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और घटना के कारणों का पता लगा रही है । आज के इस भौतिकवादी युग में जीवन जीने के लिए एक परिवार में पति और पत्नी दोनों को रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ता है l और शायद इस संघर्ष को लेकर छोटे-मोटे झगड़े होना भी लाजमी है लेकिन जिस तरह की यह घटना हुई है उसमें यहां पर दो लोगों की मृत्यु तो हुई है साथ ही साथ उनके बच्चों का भविष्य का क्या होगा ? ऐसे में एक दूसरे को समझना और संयम बरतना आज के युग में बहुत आवश्यक है l 

Jhansidarshan.in