झांसी ! पुलिस कांस्टेबल,उसकी मां,बेटे की मौत, पत्नी,बेटियांे की हालत गंभीर
झांसी। भोपाल से झांसी होकर जालौन जा रहे मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल का
परिवार तालबेहट ललितपुर के पास स्कार्पियों और ट्रक की टक्कर हो गई
जिसमें सिपाही और मां, व बच्चे की तत्काल मौके पर ही मृत्यु हो गई। दो
बच्चियों और उसकी पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी मेें भर्ती
कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नवाबाद दीपक मिश्र मय पुलिस बल के मेडिकल
कालेज पहंुचे और घायल को उपचार हेतु समुचित प्रबंध कराय।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस में तैनात सिपाही बिपिन दुबे
मूल रूप से जिला जालौन के करकोती के रहने वाले है। वह मध्यप्रदेश पुलिस
में नौकरी के बाद से भोपाल रह रहे थे। अपना एक माह का बच्चा होने पर
अपने पुस्तैनी घर पर पूजन याचन हेतु अपने परिवार के साथ स्कार्पियों गाडी में
आ रहे थे कि गाडी जैसे ही तालबेहट के पास पहंुची कि वहां तेज गति से आ
रहे एक ट्रक ने उनकी गाडी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी गाडी
क्षतिग्रस्त हो गई और गाडी काफी दूर तक उछल गई। इस घटना में सिपाही
बिपिन दुबे और उसकी मां, और एक माह के बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो
गई।जबकि उसकी पत्नी मिनी दुबे और पुत्री अंशिका उम्र 11 वर्ष, वंशिका उम्र
10 गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको झांसी मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती
कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरी
क्षक दीपक मिश्र मेडिकल कालेज पहंुचे और घायल को इलाज हेतु उचित
व्यवस्था कराई।
:रि. -= मो०इरशाद मंसूरी !
ed
एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें – neeraj sahu 0 8052 20 20 32
jhansi – construction -= भवनों के नक़्शे वास्तु के अनुसार बनाये जाते हैं एवं उनका कुशलतापूर्ण निर्माण …