झांसी जनपद l मोठ / शराब माफियाओं पर दिन प्रतिदिन कार्यवाही निरंतर की जा रही है और शासन-प्रशासन इस मामले में कतई लापरवाही नहीं बरत रहा है l इसी क्रम में बताया जा रहा है कि थाना इंचार्ज प्रभारी मोठ सुनीत कुमार को सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहऩ निरंतर हाईवे के पास अटरिया तिराहे के आसपास संदिग्ध अवस्था में निरंतर आ जा रहा है l सूचना पर थाना प्रभारी ने स्वयं अटरिया तिराहे पर दल बल के साथ जाकर चेकिंग अभियान मैं एक डीसीएम वाहऩ को बताए गए स्थान पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ पाया l उपरोक्त वाहऩ में मध्यप्रदेश निर्मित शराब की कई पेटी माल बरामद किया गया साथ ही साथ कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया और उपरोक्त वाहन को जिसे मोठ थाना प्रभारी ने थाने परिसर में खड़ा करवा लिया और उच्च अधिकारियों को अवैध शराब के जखीरे की सूचना दी गई l स्वाट प्रभारी विक्रम भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मौके पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है l
पुलिस को अनुमान है कि अभी और भी अवैध शराब पकड़ी जा सकती है क्योंकि यह निरंतर कई दिनों से चल रहा होगा l संभावना है की इससे भी बड़ा खुलासा होगा जो शराब पकड़ी गई है चुनाव के समय कोतवाली थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने यही शराब बरामद की थी जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताई गई थी l
पुलिस ने लगभग 1 करोड़ के आसपास कुल माल बरामद किया जिसमें लगभग अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गए और सूचना मिलने तक एक सफेद कलर की Scorpio वाहन जिसमें आगे की ओर MP 04 c e 2111 , एक बिना नंबर की बाइक, एक मिनी ट्रक चार पहिया पीले कलर का यूपी 35 H 8524, एक वाहन डीसीएम MP 46 C 1050, उपरोक्त वाहनों को व बरामद माल को थाना परिसर में खड़ा करवा लिया गया l
मालूम चला है की शराब बेचने वालों का यह धंधा गांव गांव में फैला हुआ है l यह शराब बेचने वाले बड़े वाहनों के द्वारा लाखो के माल का ट्रक मगवाकर उचित स्थान पर खड़ा कर दिया जाता है , और फिर छोटे-छोटे खरीददार अपने अपने वाहनों से शराब की ले जाते हैं और यह शराब गांव के गली कूचों में बिकती है क्योंकि यह शराब अंग्रेजी शराब जैसी तो होती है और नशा भी तेज रहता है इसलिए सबसे ज्यादा मांग शराब की गांव कस्बों में रहती है क्योंकि यह टैक्स बचा कर आती है तो यह सस्ती पड़ती है इसलिए झांसी जनपद क ग्रामों में बड़ी आसानी से सभी जगह उपलब्ध हो जाती है l
मोठ इंचार्ज थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने आज ही अपना चार्ज संभाला और लगभग वाहनों सहित एक करोड़ का माल बरामद किया यह पुलिस के द्वारा एक बेहतरीन कार्य किया गया जिससे अब शराब माफियाओं के हौसले पस्त हो जाएंगे और शराब जैसी सड़न की बीमारी जो हमारी समाज में बुराइयों को बढ़ावा देती है इस पर कहीं ना कहीं लगाम लगेगी वैसे तो पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन मोठ थाना द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रुप से सराहनीय है l
मौके पर गिरफ्तार आरोपी
हरप्रसाद राजपूत पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम छपार, जितेंद्र राजपूत पुत्र स्वामी शरण निवासी ग्राम गुईया थाना समथर, रामचरण पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम टाडा थाना मोठ, पूरे धोबी पुत्र लल्लू निवासी ग्राम भदरवारा थाना गरौठा l पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया 2 लोग भागने में सफल हो गए मानवेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम टांडा, सुनील राजपूत पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी ग्राम रेव मौका पाकर भागने में सफल हो गए l
और भी खास बात यह है की गिरफ्तार किए गए उपरोक्त वाहनो में वर्तमान सरकार में भारतीय जनता जनता पार्टी का झंडा लगा रखा है और उसमें राजपूत लिखा हुआ है वर्तमान विधायक भी राजपूत हैं इससे हम नहीं मुकर सकते की कहीं ना कहीं इसमें सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ हो सकता है l और ऐसा सदियों से चला आ रहा है l सरकार किसी की भी हो लेकिन कहते हैं कि सरकारी तो बदलती हैं इसी तरह चेहरे भी बदलते हैं लेकिन मोहरे वहीं के वहीं रह जाते हैं और वह अपना काम करते रहते हैं l
रि.-=धीरेन्द्र रायकवार
//////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////