• Thu. May 22nd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गैंगस्टर में पुलिस ने इन 7 लोगों पर की कार्रवाई – रि. उमाशंकर

गैंगस्टर में पुलिस ने इन 7 लोगों पर की कार्रवाई:रि.-=उमाशंकर

झांसी । मउूरानीपुर और टहरौली पुलिस ने समाज में भय आतंक फैलाने वालो और गैंग बनाकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में पुलिस ने 7 युवकों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर दी है ।मउूरानीपुर थाना क्षेत्र से लेखराज पुत्र मजबूत सिंह, रामस्वरूप सिंह पुत्र लाखन यादव, जय हिंद पुत्र लेखराज, महेंद्र पुत्र लाखन लाल निवासी सिरधरपुरा मउूरानीपुर झांसी ने गैगस्टर एक्ट की धारा 2,3 के तहत कार्रवाई की है।
इसी प्रकार टहरौली पुलिस ने चंदन सिह उर्फ बबलू सिरोमन निवासी कुकुरगांव, रघुराज उर्फ रम्मू पुत्र कल्याण सिंह निवासी फुलखिरिया, श्रीकांत पुत्र मुलायम निवासी पिपरा के खिलाफ 2,3 गैगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर दी है । पुलिस का कहना है कि उपरोक्त लोग संगठित गिरोह बनाकर लोगों में डर और दहशत फैलाते है ।

Jhansidarshan.in

You missed