• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मां के सम्मान में जेसीआई में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन : डॉ ममता दासानी

मां के सम्मान में जेसीआई में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन: डॉ ममता दासानी l

झाँसी l बुन्देलखंड l आज जेसीआई झाँसी ग्रेटर जे सी रिट विंग के तत्वावधान में विंग चेयरपर्सन डॉ ममता दासानी की अध्यक्षता एवं जेसीआई अध्यक्ष मनीष कपूर के आतिथ्य में मदर डे का आयोजन किया गया l

माँ का लिए कहा जाता है कि बच्चे माँ की परछाई होते हैं इसी थीम पर आधारित कार्यक्रम संयोजिका माला मेहरोत्रा एवं अंजू अग्रवाल द्वारा माँ और बच्चे का साथ में फैशन शो “जलवा” आयोजित किया गया जिसमें राधिका बजाज ने प्रथम एवं रश्मि अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कार्यक्रम में ‘स्कूल टिफ़िन बॉक्स समर स्पेशल डिश’ कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें अलका अग्रवाल ने प्रथम एवं सुनीता गुप्ता ने द्वितीय स्थान पाया ।
कार्यक्रम में 30 अप्रैल को हुए माँ और बच्चे का अटूट रिश्ता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का निर्णय भी दिया गया जिसमे अलका अग्रवाल ने प्रथम, नंदिनी अग्रवाल ने द्वितीय एवं हर्षा सिंधी ने तृतीय स्थान पाया। कार्यक्रम में फैशन शो एवं निबंध का निर्णय ममता चौरसिया एवं स्कूल टिफ़िन बॉक्स डिश की निर्णय खुशप्रीत कौर ने किया।कार्यक्रम में सुरभि कपूर,श्रुति आनंद,स्वीटी भुसारी,चन्दा अग्रवाल,प्रेरणा सेहवानी,किरण अग्रवाल,गीता झा,शेफाली सलूजा,निधि कंचन एवं जेसीलिट्स आदि उपस्थित रहे।सञ्चालन एवं आभार विंग सचिव नीतू पटवा द्वारा किया गया ।

Jhansidarshan.in

You missed